Write any two important moral virtues in hindi
Answers
Answered by
0
Answer:
- दूसरों की असफलताओं को गिनाने से बेहतर अपनी कमियों को परखें
अक्सर हमें दूसरों की कमियों पे बात करना या दूसरों की बुराई करना अच्छा लगता है लेकिन हमें ऐसे लोग शायद ही पसंद होंगे जो दूसरों की बुराइयों पे बात करते हैंl इसलिए दूसरों की Good Books में शामिल होने के लिए उनकी कमियों पे बात करने की बजाये उनकी अच्छी क्वालिटीज़ के बारे में बात करनी चाहिएl
2.
दूसरों से मेल-जोल करने से कभी पीछे न हटें
आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जो दूसरों से मिलने-जुलने या बात करने की बजाये अपना personal time बिताना ज़्यादा पसंद करते हैंl ऐसे लोगों के बहुत कम दोस्त बन पाते हैं और ज़रूरत के वक्त भी ये लोग अकेले ही रह जाते हैंl इसलिए self-importantance को कम आंकते हुए अपने सभी दोस्तों या रिश्तेदारों से मिलें और अच्छी बात-चीत बढ़ाएंl
hope you like it and rate this answer...
Similar questions