Social Sciences, asked by sataymraj, 8 months ago

write any two uses of fire for human beings in hindi​

Answers

Answered by BornCxnfused
8

अग्नि सुरक्षा अक्समात लगने वाली आग से सुरक्षा के उपायों की जानकारी देती हैं और उससे होने वाले खतरों को कम करती हैं। आग बहुत ही विनाश्कारी होती है जो कि ताप, ऑक्सीजन और ज्वलनशील पदार्थ के एक साथ होने पर हमारी लापरवाही ये लग जाती है और सब कुछ तहस नहस कर देती है जिस वजह से आज के समय में अग्नि सुरक्षा का बहुत महत्व है।

अग्नि से सुरक्षा के लिए बहुत से तरीके अपनाकर हम जान माल की होने वाली हानि से बच सकते हैं। आग लगने की सूचना कम से कम शब्दों में दी जानी चाहिए क्योंकि यदि आप ज्यादा बोलेंगे तो लोग अच्छे से नहीं समझ पाऐंगे। सभी स्थानों पर फायर अलार्म लगे होने चाहिए जो कि आग लगते ही बजने लगे और उससे सभी लोक चौकन्ना हो जाए। आग लगने पर ज्वलनशील पदार्थ को तुरंत आग से दुर करना चाहिए अन्यथा आग फैल सकती है और हानि ज्यादा हो सकती है। आग को ऑक्सीजन की सप्लाई बंद करके भी रोका जा सकता है। आग लगते ही आग को पानी से बुझाना चाहिए लेकिन उससे पहले अग्निश्मक को सूचित कर देना चाहिए। पैट्रोल और डीजल से लगी आग को रेत से बुझाया जा सकता है।

आग यदि कपड़ो में लग जाए तो भागे नहीं क्योंकि उससे आग बढ़ जाएगी। इसलिए ऐसी स्थिति में जमीन पर लेटकर उलट पुलट करें। आग लगने पर कंबल ओढ़ कर बाहर आए। अग्नि सुरक्षा हमें सुरक्षा के विभिन्न उपाय बताता है इसलिए इसकी जानकारी हर बच्चे को उनके माता पिता और शिक्षकों के द्वारा दी जानी चाहिए। हम सबको भी आग के प्रति लापरवाह नहीं होना चाहिए बल्कि खुद भी सावधान रहना चाहिए और दुसरों को भी सचेत करना चाहिए। ऐसा करने से हम अपने साथ साथ दुसरे बहुत सारे लोगों की भी जान बचा सकते हैं और साथ ही होने वाले दुसरे नुकसानों से भी बचा जा सकता है।

Answered by yamua26
0

आग दहनशील पदार्थों का तीव्र ऑक्सीकरण है, जिससे उष्मा, प्रकाश और अन्य अनेक रासायनिक प्रतिकारक उत्पाद जैसे कार्बन डाइऑक्साइड और जल.[1] उत्पन्न होते हैं। ऑक्सीकरण से उत्पन्न गैस आयनीकृत होकर प्लाज्मा.[2] पैदा करते हैं। दहनशील पदार्थ में सन्निहित अशुद्धि के कारण ज्वाला के रंग और आग की तीव्रता में अंतर हो सकता है। सामान्य रूप में आग दाह पैदा करता है जिसमें भौतिक रूप से पदार्थों को क्षतिग्रस्त करने की क्षमता है।

Pls mark me as the brainliest

Similar questions