Hindi, asked by jarnailsingh81460944, 1 year ago

write Arth on भानुमती का पिटारा in hindi language​

Answers

Answered by shishir303
1

‘भानुमति का पिटारा’ का अर्थ है तरह-तरह चीजों का भंडार।

एक ऐसा पात्र या पिटारा जो विविध तरह की वस्तुयें भरी हों।

पिटारा लकड़ी या बांस का बना पात्र होता है जिसका ढक्कन भी होता है।

भानुमति का पिटारा विशेषण किसी किवदंती से जुड़ा है जिसके कारण पिटारा के साथ भानुमति शब्द जुड़ गया और ‘भानुमति का पिटारा’ उस मुहावरे के संदर्भ में प्रयुक्त होने लगा जब किसी बात को विविधताओं से युक्त बताना हो।

Similar questions