Write detail in summary of Jeevan sandesh of ramnaresh Tripathi
Answers
Answered by
0
महत जनों का जीवन प्रतिपल ,
देता है संदेश सभी को |
हम भी महिमामय कर सकते है ,
अपने छोटे से जीवन को ||
होंगे जब विदा जगत से हम ,
पदचिन्ह छोड़कर जाएँगे |
वे समय-बालुका पर अंकित ,
चिरदिन तक देखे जाएँगे ||
थककर यदि हुआ निराश कहीं ,
शायद कोई चलता राही |
उन पदचिन्हों को देख वहाँ ,
पा जाए अभिनव आशा ही ||
अतएव चलो हम जुट जाए ,
अपना भविष्य खुद गढ़ने को |
सीखेंगे अविरत श्रम करना ,
उन्नति की सीढ़ी चढ़ने को ||
देता है संदेश सभी को |
हम भी महिमामय कर सकते है ,
अपने छोटे से जीवन को ||
होंगे जब विदा जगत से हम ,
पदचिन्ह छोड़कर जाएँगे |
वे समय-बालुका पर अंकित ,
चिरदिन तक देखे जाएँगे ||
थककर यदि हुआ निराश कहीं ,
शायद कोई चलता राही |
उन पदचिन्हों को देख वहाँ ,
पा जाए अभिनव आशा ही ||
अतएव चलो हम जुट जाए ,
अपना भविष्य खुद गढ़ने को |
सीखेंगे अविरत श्रम करना ,
उन्नति की सीढ़ी चढ़ने को ||
Similar questions