Hindi, asked by pompi19, 1 year ago

write details about Rabbit in hindi 5 lines
plz itz urgent plz...

Answers

Answered by maahi1999
2
1- खरगोश छोटा सा स्तनपायी है यह छोटा सा जानवर संसार के हर कोने में पाया जाता है कहीं ज्यादा कहीं कम। ख़रगोश ज्यादातर जंगलों, खेतों, घास के मैदानों में रहना पसंद करते हैं और यह ज्यादातर जमीन में खड्डा बनाकर रहते हैं । संसारभर में ख़रगोश की 8 प्रजातियां पायी जाती हैं।


2- मादा ख़रगोश समागम के दिनों में 30 दिनों के पश्चात 5 से लेकर 12 बच्चों को जन्म देती है। 15 दिन तक अपने बच्चों को दूध पिलाने के बाद मादा ख़रगोश पुन : नर ख़रगोश से प्रजनन के लिए तैयार हो जाती है। मादा खरगोश के द्वारा यह कर्म 5 वर्षों तक चलता रहता है।

3- ख़रगोश के कान बड़े -बड़े होते हैं जो लगभग 10 सेंटीमीटर तक लम्बे होते हैं। ख़रगोश की उम्र लगभग 8 से 10 वर्षों तक होती है। ख़रगोश के दांत उसके जीवन काल के दौरान बड़ते रहते हैं। ख़रगोश का वजन 2 किलोग्राम तक होता है।

4- रहने के लिए जगह कम होने और मनुष्य द्वारा इनका शिकार करने के कारण यह आज के समय में बहुत कम दिखाई देते हैं और शिकारियों के शिकार करने की वजय से खरगोश ज्यादातर 1 वर्ष से ज्यादा नहीं जी पाते हैं। ख़रगोश 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकते हैं। ख़रगोश के 28 दांत होते हैं। यह ज्यादातर समूहों में रहना पसंद करते हैं। ये दिन और रात में चुस्त बने रहते हैं छोटी सी आहट भी उन्हें सुनाई दे देती है।

5- बड़े पैमाने पर ख़रगोश पालन का धंधा किया जाता है इससे मांस की के इलावा अंगोरा उन की प्राप्ति होती है।
Similar questions