Hindi, asked by anjumariaruby, 1 month ago

write dialog between two friends on the topic be successful in hindi​

Answers

Answered by disharaj647
1

Answer:

here's your answer

Explanation:

( दो मित्र अमन और आकाश स्वच्छता अभियान पर बात करते हुए।)

अमन - मुझे आज बहुत खुशी हो रही है कि हमारा स्वच्छता अभियान पूरी तरह सफल हो गया है।

आकाश - हां तुमने भी सही कहा जो बेड़ा हम लोगों ने उठाया था वह आखिरकार पूरा हो गया।

अमन - हां और यह काम बहुत ही जरूरी था बिल्कुल जरूरी हमारे समाज हित के लिए।

आकाश - तुमने बिल्कुल सही कहा है।

अमन- जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वच्छता अभियान पर जोर दिया है उसी प्रकार हम सभी छात्राओं छात्रों का यह कर्तव्य है कि दूसरों को हम समझाएं और खुद भी इसमें सम्मिलित हों।

आकाश - हां तुमने बिल्कुल सही कहा और हम यह प्रण लेते हैं कि आगे भी इसी प्रकार इस बेड़ा को हमलोग उठाते रहेंगे और सब को भागीदारी देंगे।

hope it will be helpful to you

Similar questions