Hindi, asked by Kikumsung, 2 months ago

Write Down 10 sentences about your school in hindi​

Answers

Answered by shivkumari81
2

Answer:

1.मेरे स्कूल का नाम केंद्रीय विद्यालय है।

2.मेरे स्कूल में कक्षा एक से बारह तक पढ़ाई होती है।

3.मेरा स्कूल अंग्रेजी माध्यम का सी.बी.एस.ई स्कूल है।

4.मेरा स्कूल शहर के प्रसिद्ध विद्यालयों में से एक है।

5.हमारे विद्यालय के स्थापना 2001 में हुयी थी।

6.हमारे स्कूल का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक है।

7.मेरे स्कूल में सभी विद्यार्थी नीले रंग की पोशाक में आते हैं।

8.हमारे स्कूल की इमारत तीन मंजिल की है।

9.मेरे विद्यालय में कुल २२ कमरे है, सभी में स्मार्ट बोर्ड लगा है।

10.बच्चों के खेलने के लिए मैदान की व्यवस्था की गयी है।

Explanation:

hope it helps you

Answered by guptaashesh4
1

Answer:

Explanation:

विद्यालय को प्राचीन काल से ही मंदिर का स्थान दिया गया है।  प्राचीन काल में बालक 6, 8 अथवा 11 वर्ष की अवस्थाओं में गुरुकुलों (विद्यालयों) में ले जाए जाते थे और गुरु के पास बैठकर ब्रह्मचारी के रूप में शिक्षा प्राप्त करते थे। गुरु उनके शारीरिक और बौद्धिक संस्कारों को पूर्ण करता हुआ, उन्हें सभी शास्त्रों एवं उपयोगी विद्याओं की शिक्षा देता तथा अंत में दीक्षा देकर उन्हें विवाह कर गृहस्थाश्रम के विविध कर्तव्यों का पालन करने के लिए वापस भेजता। वर्तमान के विद्यालय, प्राचीन काल के गुरुकुलों से बहुत अलग अवश्य हैं किन्तु आज भी विद्यालयों को मंदिरों का और अध्यापकों को भगवान् का दर्जा दिया जाता है। मेरा विद्यालय बहुत सुंदर है और मुझे मेरा विद्यालय बहुत अच्छा लगता है। मेरा विद्यालय मेरे घर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इसलिए हमारे विद्यालय से एक पीले रंग की स्कूल बस रोज़ सुबह 8 बजे समय पर मेरे घर के सामने मुझे लेने आती है और मेरी माता जी रोज मुझे बस में बिठा कर स्कूल भेजती हैं।

मेरा विद्यालय शहर की भीड़भाड़ से दूर एकांत स्थल पर है। प्राचीन काल से ही विद्यालयों के लिए ऐसे स्थान को उपयुक्त समझा जाता था, जहाँ पर किसी प्रकार का शोर न हो, क्योंकि पढ़ाई के लिए शांति की आवश्यकता होती है। मेरा विद्यालय बहुत बड़ी जगह में फैला हुआ है, इसके चारों ओर ऊँची-ऊँची दीवारें हैं।

Similar questions