Write down the qualities of the ideal friend,who is your friend and what do you think is the best thing in her essay in Hindi.
Answers
Answer:
हमारे दोस्त तो सैकड़ों होते हैं लेकिन जब अच्छे दोस्त की बात आती है तो दो-चार लोगों के नाम ही सामने आ पाते हैं क्योंकि कुछ बातें सिर्फ कुछ दोस्तों में ही मिलती हैं।
विज्ञापन
वो 10 बातें जो सिर्फ एक अच्छे दोस्त में ही मिल सकती हैं
अच्छे दोस्त हमारी जिंदगी को न सिर्फ खूबसूरत बना देते हैं बल्कि वह इसे कीमती भी बना देते हैं। लेकिन इन दोस्तों में ये 10 खास बातें भी होती हैं जो सिर्फ एक अच्छे दोस्त में ही मिल सकती हैं।
1- एक अच्छे दोस्त का पहला गुण है कि वह अपनी हर खुशी और गम को अपने दोस्त से शेयर करे।
2- भरोसेमंद और वफादार
अच्छा दोस्त वही हो सकता है जिस पर आप भरोसा कर सकें और वह आपका वफादार भी हो। ऐसा न हो कि पीठ पीछे आपकी बातें किसी और को बताने लगे।
3- बुरे और भले के बारे में बताए
अच्छा मित्र आपके बुराइयों और अच्छाइयों के बारे में भी आपसे बताता है, यहां तक कि आप पर कौन से कपड़े अच्छे लगते हैं या खराब लगते हैं इसके बारे में भी बताता है।
4- अच्छा दोस्त वही हो सकता है जो आपकी हर बात को सुने और आपको उससे कोई भी बात बताने में हिचकिचाहट न हो।
5- मदद
एक अच्छे दोस्त में निःस्वार्थ भाव से मदद करने का भी गुण होता है। वह अपना फायदा और नुकसान सोचे बिना हर संभव मदद के लिए तैयार रहता है।
6- आपको खुशी दे
वह एक अच्छा दोस्त ही है जिससे मिलकर आपके चेहरे में खुशी की चमक आ जाए। जिसके साथ आप शैतानी कर सकें और खुलकर हंस सकें।
7- एक अच्छा मित्र वही है जो आपकी हर बात को जानता हो और आपके दिल की बात को समझता हो।
8- क्षमाशील हो
कहते हैं इंसान गल्तियों का पुतला है, उससे गलतियां होना स्वाभाविक है। लेकिन इन गलतियों से कई बार आपसी रिश्तों में भी खटास आ जाती है। लेकिन यह खटास न आए इसके लिए एक अच्छा मित्र अपने मित्र को उसकी गलती के लिए माफ कर देता है।
9- सीधा बोलने वाला हो
अच्छा दोस्त वही जो सीधा ओर साफ बोले। सीधा बोलने वाले लोगों की बात कड़वी हो सकती है लेकिन वो जो बोलते हैं वह सच होता है।
10- जजमेंटल न हो
एक अच्छा मित्र आपकी सभी बातें जान रहा होता है इसलिए चाहिए कि उसे आपकी गल्तियों और गलत निर्णयों से आपको न आंके। यानी आपके कामों या आदतों के आधार पर ये न कहे कि आप सही हैं या गलत हैं।
hope it helps you mark as brainliest ✌✌✌