Hindi, asked by vp795114, 1 month ago

Write educational utility UI
अथवा | OR
बालक के विकास पर सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के प्रभाव लिखिए ।
Write effects of cultural background on development​

Answers

Answered by SweetPrapti
2

Answer:

Children growing up in different cultures receive specific inputs from their environment. This early exposure affects the way children attend to themselves or to their relationship with others – forming their self image and identity

Answered by mithu456
0

उत्तर:

संस्कृति के प्रभाव के कारण ही वह सही एवं गलत का निश्चय कर पाता है। माता पिता के बाद उसके जीवन में समाज का बहुत अधिक प्रभाव रहता है। अगर किसी बच्चे के साथ समाज के लोगों द्वारा उसका अपमान या गलथ किया हो, तो संभावना है कि उसकी नकारात्मक मानसिकता होगी, वह नकारात्मक वस्तु कोई सोचेगा।

व्याख्या:जब बहुत से व्यक्ति एक-दूसरे से अन्तक्रिया करते है तथा आपसी सम्बन्धों की स्थापना करते है तो व्यवहार के अनेक तरीके विकसित हो जाते हैं। परिवार, पास पड़ोस और विद्यालय में सांस्कृतिक वातावरण का बालक पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। सांस्कृतिक वातावरण विचारों, आदर्शों, लक्ष्यों और शब्दों से बनता है।यदि किसी बच्चे के आसपास रहने वाले समाज उसे मान सम्मान एवं अपनापन दे तो संभावना है कि वह बच्चा सकारात्मक सोच वाला होगा।संस्कृति सीखी जाती है और प्राप्त की जाती है, अर्थात् मानव के द्वारा संस्कृति को प्राप्त किया जाता है

Similar questions