Hindi, asked by dipika1591, 1 month ago

write essay in Hindi 250 words​

Attachments:

Answers

Answered by AreenKapoor
1

Answer:

स्वच्छता' प्रत्येक मनुष्य की प्रथम और प्राथमिक जिम्मेदारी स्वच्छता होनी चाहिए। हम सभी को यह बहुत अच्छे तरीके से समझ जाना चाहिए कि हमारे लिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है।

केवल हमारे लिए ही नहीं बल्कि हमारे पूरे पर्यावरण के लिए स्वच्छता की अहम भूमिका है।

इसलिए हमें स्वच्छता का ख्याल सबसे पहले रखना चाहिए।

हमें खुद भी अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए तथा हमारे घर परिवार में छोटे बच्चों को भी साफ-सफाई के बारे में बताना चाहिए। क्योंकि एक बालक बचपन से ही चलना, बोलना, खाना-खाना, दौड़ना आदि अपने माता-पिता से सीखता है अगर उसी उम्र में उसे साफ-सफाई का भी ज्ञान हो जाए तो स्वच्छता उसके जीवन का एक हिस्सा बन जाती है। जिससे घातक बीमारियों। से बचाव हो सकता है।

'स्वच्छता को लाना हैं, 

भारत को चमकाना हैं,

गाँधी जे ने देखा था जो सपना,

वो पूरा हमने करके दिखाना हैं।' 

हमारे स्कूल और कॉलेजों में भी स्वच्छता के विषय की पढ़ाई करवाई जाती है तथा बच्चों को होमवर्क भी दिया जाता है जिस से वातावरण के प्रति बच्चो ध्यान बना रहे आदि ।

वर्तमान में स्वच्छता एक महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। क्योंकि बहुत बड़ी जनसंख्या स्वच्छता के अभाव होने के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियों से घिरी जा रही हैं।

तथा हमें खुद को भी गंदगी नहीं फैलानी चाहिए।

जैसे-

नालियों में कचरा नहीं फेंकना चाहिए।

सड़कों पर घर का कूड़ा कचरा नहीं फेंकना चाहिए। तथा

पॉलिथीन का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इस प्रकार से अगर हम खुद हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनेंगे।  तो बहुत जल्द हम स्वच्छता पर विजय पा लेंगे।

"जहां स्वच्छता वहां होता है ईश्वर का वास।"

आशा करते हैं हमारे द्वारा प्रस्तुत किया गया स्वच्छता पर निबंध आपके मन को भाया होगा।

अगर आपको स्वच्छता पर निबंध 250 शब्द का अच्छा लगा तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि Swachata Par Nibandh 250 Words आपको कैसा लगा ?

हमें आपकी टिप्पणी का इंतजार रहेगा।

हम फिर मिलेंगे स्वच्छता पर निबंध के अगले आर्टिकल में जिसमें हम आपके लिए अलग-अलग शब्द सीमा के निबंध लेकर आएंगे।

चलिए, बहुत जल्द मुलाकात होगी हैं।

अलविदा।

Similar questions