Hindi, asked by varungaur4107, 3 months ago

write essay in hindi on a proverb

Answers

Answered by sarfaraj78615
1

एक चोर चोरी करने निकला । रात अंधेरी थी । उसने एक बनिये के घर में पिछवाड़े से सेंध लगा दी । घर में घुसकर सामान टटोलने लगा । जैसे ही वह सामान लेकर चला कि कोई हलकी-सी चीज गिरी ।

उसकी आवाज से बनिया जाग गया और अदर कमरे की ओर दौड़ा । चोर सामान लेकर सेंध से निकल ही रहा था कि बनिये ने पीछे से कमर पकडूने की कोशिश की । चोर ने सामान बाहर फेंककर बनिये की पकडू से बचने की कोशिश की ।

चोर तो निकलकर भाग गया, लेकिन चोर की लंगोटी बनिये के हाथ में आ गई । बनिये ने देखा कि नंगा चोर भागता जा रहा है और कुछ दूर जाकर अंधेरे में गायब हो गया । उसके शरीर पर लंगोटी थी, सो बनिये के हाथ में रह गई थी । बनिये ने शोर मचाया तो तमाम लोग इकट्‌ठे हो गए ।

गांववालों ने बनिये से चोर के बारे में पूछताछ की । बनिये ने बताया कि किसी वस्तु के गिरने की आवाज से मेरी नींद टूट गई और मैं तुरंत दौड़ा, तो चोर सेंध से निकलकर भाग रहा था । मैंने जैसे ही उसे पकड़ा तो उसकी यह लंगोटी मेरे हाथ में आ गई और वह नंगा ही भागता चला गया । दीये की रोशनी में जब उसने लंगोटी लोगों को दिखाई तो गाँव के दर्जी ने पहचान लिया ।

सुबह होते ही बनिया कुछ लोगों के साथ मुखिया के पास गया । लंगोटी दिखाते हुए बनिये ने पूरी घटना सुनाई । मुखिया ने लंगोटी देखकर कहा, “चलो, ‘भागते चोर की लंगोटी ही सही‘ । इससे सब कुछ पता चल जाएगा ।” उस लंगोटी के जरिए ही चोर तक पहुंचे और उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया ।

Similar questions