Hindi, asked by anushamidatana2178, 10 months ago

Write essay on Aaj ka Bharat in Hindi

Answers

Answered by puneetgoyal12
0

Answer:

आज के भारत में बहुत ज्यादा बदलाव आ चुका है I पहले हर घर में गैस, पानी तथा बिजली आदि नहीं हुआ करते थे I आज के समय में हर घर में सब चीजों की सुविधा उपलब्ध है I आज के भारत में लड़कियां, लड़कों से ज्यादा शिक्षित हो रही है I सब आगे बढ़ रहे हैं और अब इतनी तेजी से हर घर का काम हो रहा है कि किसी को कोई समस्या नहीं है I आज के समय में सब अपना काम खुद निपटा लेते हैं I

आधुनिक भारत में कई नई तकनीकों का विकास हो रहा है जैसे, तकनीकी क्षेत्र में, कृषि के क्षेत्र में I इसके अलावा आज देश में गरीबी की समस्या का निवारण हो रहा है, पुरुष तथा महिलाएं साथ काम कर रहे हैं, रोजगार के नए अवसर लोगों को दिए जा रहे हैं I देश का विकास हो रहा है देश बदल रहा हैI

Similar questions