Hindi, asked by avishtiwari, 1 year ago

write essay on Dushara. in Hindi 200 words

Answers

Answered by abhishek5335
12
your essay is written
Attachments:
Answered by franktheruler
0

" दशहरा " विषय पर निबंध निम्न प्रकार से लिखा गया है

प्रस्तावना :

जब भी कोई अहंकारी शासक अपने अहंकार में डूबा होता है उसका सर्वनाश हो जाता है। एक राजा का कर्तव्य होता है अपनी प्रजा की प्यार से देखभाल करना न कि राज्य में बिना वजह युद्ध करवाकर असंख्य निर्दोष सैनिकों के प्राणों की आहुति देना।

रावण भी इसी प्रकार का एक राजा था।

वह लंका का राजा था, बलशाली व समृद्धि था । लंका में सुख व समृद्धि थी। एक स्त्री के मोह में आकर उसने समस्त राज्य को नष्ट कर दिया।

विस्तार

दशहरे के दिन राजा राम ने रावण का वध कर बुराई पर भलाई की विजय प्राप्त की थी ।

राम जब माता सीता व लक्ष्मण के साथ जंगल में अपना वनवास काट रहे थे । उस वक्त रावण ने माता सीता का अपहरण कर उसे लंका में अशोक वाटिका में कैद कर लिया था।

राजा राम ने वानरों की सहायता से लंका पर आक्रमण किया तथा राम का वध करने में सफल हुए। उसी दिन को दशहरे के पर्व के रूप में मनाया जाता है।

दशहरे का पर्व हमारे देश में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।

दशहरे के दिन रावण का दस शीश वाला पुतला बनाया जाता है तथा जलाया जाता है।

इस दिन आपस में सोन पत्ते बांटे जाते है । लोग दरवाजे पर सोन करते के तोरण लगाते है।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/6095460

https://brainly.in/question/28431223

Similar questions