write essay on meri pehli hawai yatra
Answers
इस दुनिया के हर इंसान के जीवन मे कोई न कोई ऐसी घटना ज़रूर घटित हुई होती है जो उत्साह और रोमांच से भरी होती है। एक ऐसी ही घटना मेरे जीवन मे घटित हुई थी, जब मैनें पहली बार हवाई जहाज़ से यात्रा की थी। मेरे जीवन की यह सबसे रोमांचक यात्रा थी। आज शाम को जब मैं अपने घर की छत पर सुहाने मौसम का आनंद ले रहा था तभी मैंने एक हवाई जहाज़ को आसमान में उड़ते हुए देखा। इस हवाई जहाज़ को देखकर मेरे मन में मेरी पहली हवाई जहाज़ से की हुई यात्रा की यादें अचानक से जीवित हो उठी।
मेरी प्रथम हवाई जहाज़ यात्रा पर निबंध My First Aeroplene Journey in Hindi
जब मैं एक अबोध बालक की अवस्था मे था तब इस विशाल नीले गगन में पक्षियों को उड़ते हुए देखकर मेरे मन में बहुत से सवाल जन्म लिया करते थे जैसे कि ये पंक्षी इस खुले आसमान में कैसे उड़ लेते है। इसके अलावा सबसे अहम और मुझे रोमांच से भर देने वाली बात जो मेरे ज़हन में आती थी “कि काश मैं भी इन पक्षियों की तरह इस खुले आसमान में उड़ पाता”, क्योंकि तब मुझे विज्ञान और टेक्नोलॉजी के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नही थी।
मैने हवाई जहाज़ के बारे में सुना था लेकिन कभी देखा नही था परन्तु मेरे जीवन मे भी एक समय ऐसा आया जब मुझे हवाई जहाज़ से यात्रा करने का मौका मिला। यह मौका था जब मैंने चेन्नई से मालदीव की हवाई यात्रा करनी थी। लेकिन मुझे इस हवाई यात्रा के बारे में कोई जानकारी नही थी इसीलिए मैंने अपने एक मित्र से इसके बारे में पूछा क्योंकि मेरे मित्र ने कई बार हवाई जहाज़ से यात्रा की थी।
उसी की मदद से मैंने एक ऑनलाइन पोर्टल से एयर टिकट को बुक किया। टिकट बुक करने के बाद उसने मुझे यह भी बताया कि टिकट बुक करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए की हमारे द्वारा दी गयी सारी जानकारी सही हो और अपना मोबाइल नम्बर देना तो बिल्कुल भी नही भूलना चाहिए क्योंकि अगर जहाज़ की उड़ान में देरी होती है या जहाज़ के समय मे कोई बदलाव होता है तो एयरलाइंस कंपनी इसकी जानकारी एसएमएस के द्वारा या फिर हमें कॉल कर के देते है।