Hindi, asked by sonupanchal7999, 2 months ago

write essay on (पेड़ पौधे और हम) 300 to 700 words​

Answers

Answered by crankybirds30
3

Answer:

पृथ्वी पर जीवन संभव होने का मुख्य कारण प्रकृति है। पूरे ब्रह्मांड में केवल पृथ्वी एकमात्र ग्रह वजूद में है जहाँ पेड़-पौधे और हरियाली है, जिससे यहाँ जीवन संभव हो पाया है। पेड़-पौधे, पृथ्वी पर ईश्वर का दूसरा रूप है, जो हमें जीवन प्रदान करता है।

साँस लेने के लिए ऑक्सीजन भी पेड़ से ही प्राप्त होता है,जिससे जीवन संभव हो पाता है। इसके अलावा पेड़ों से हरी-भरी साग-सब्जियाँ, फल-फुल, विभिन्न कामों में आने वाली लकड़ियाँ, अलग अलग प्रकार की इत्यादि उपयुक्त रूप से प्राप्त होतें हैं।

पेड़-पौधे इतने अनमोल होतें है जितना की जीवन। पेड़ों का मानव जीवन पर बहुत गहरा असर देखने को मिलता है। पेड़ों की तुलना पूरी पृथ्वी पर किसी भी अन्य वस्तु से नहीं कि जा सकती है, इसीलिए पेड़-पौधों को हरा सोना भी कहा जाता है। प्रकृति के द्वारा किया हुआ यह उपकार कभी चुकाया नहीं जा सकता है।

मनुष्य पूर्ण रूप से पेड़-पौधों पर आधारित है, बहुत से जगह पर पेड़-पौधों में ईश्वर का वास मानकर उनकी पूजा भी की जाती है। मानव जाति के विकास में सबसे ज्यादा योगदान प्रकृति का ही है। प्राचीन काल के पाषाण युग से लेकर आज के नव युग तक हर सजीव पेड़-पौधों पर ही आश्रित हैं।

Answered by prabh5664
0

Answer:

photosynthesis is the process in which plants make their food in the presence of carbon dioxide and water.

Similar questions