Write essay on "Respect Elders" in hindi
Answers
हमें बड़ों का सम्मान करना चाहिए |
Explanation:
हमें बड़ों का सम्मान इसलिए करना चाहिए क्योंकि वह हमसे उम्र में बड़े होते हैं और हमारा कर्तव्य बनता है कि हां मुझे इज्जत दे। हमें बड़ों का सम्मान इसलिए करना चाहिए क्योंकि वह हमसे ज्यादा इस दुनिया को देख चुके हैं और उन्हें हमसे ज्यादा इस दुनिया की समझ है। हमें अपनों से बड़ों का सम्मान इसलिए करना चाहिए ताकि हम उनसे उनका अनुभव साझा कर सकें और दुनिया की सीख समझ ले सके।
हमें अपनों से बड़ों का सम्मान इसलिए करना चाहिए क्योंकि वह आदर का पात्र होते हैं और सदैव हमारा साथ देते हैं। यदि हम अपनों से बड़ों को सम्मान देते हैं तो हम अच्छे लोग कहलाते हैं और यदि हम उनका निरादर करते हैं तो हम बुरे लोग कहलाते हैं। एक अच्छे व्यक्ति के गुणों में सर्वप्रथम गुण यही होता है कि वह हर किसी को सम्मान देता है।
इसलिए यदि हम अपने से बड़ों को सम्मान देते हैं तो हम उनको अपने गुणों का परिचय भी देते हैं। यह हमारे स्वयं के संस्कार होते हैं कि हम अपने बड़ों को किस प्रकार संबोधित करते हैं।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें
समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें
brainly.in/question/9117738
समय बहुमूल्य है
https://brainly.in/question/4838207