Hindi, asked by rohithrohith52525, 1 year ago

write essay on telangan in hindi

Answers

Answered by archit18042007
0

Answer:

तेलंगाना के बारे में जानकारी हिंदी में- Information about Telangana in Hindi

1. तेलंगाना भारत के दक्षिण में स्थित एक राज्य है जिसकी स्थापना 2 जून, 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग होने पर हुई थी।

2. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है।

3. तेलंगाना का कुल क्षेत्रफल 112,077 किलोमीटर^2 है जिसके आधार पर पूरे भारत में इसका 12वां स्थान है।

4. तेलंगाना की कुल जनसंख्या 3•52 करोड़ है जिसके आधार पर इसका पूरे भारत में 12वां स्थान है।

5. तेलंगाना में चार मीनार, गोलकुंडा किला, सागर झील और कुंतला वाटरफॉल जैसे बहुत से पर्यटन स्थल है।

6. तेलंगाना में विधानसभा की 119, विधान परिषद की 40, लोकसभा की 17 और राज्य सभा की 7 सीटें हैं।

7. तेलंगाना की राजभाषा तेलुगु और उर्दू है।

8. जाकिर हुसैन, सरोजनी नायडू, सानिया मीरजा और वी.वी.वी.लक्ष्मण जैसे बहुत सी हस्तियां तेलंगाना से है।

9. तेलंगाना की राजधानी को नैशनल जियोग्राफिक ट्रैवल द्वारा दूसरा सबसे अच्छा गंतव्य बनाया गया है।

10. तेलंगाना का राजकीय पशु हिरन और राजकीय पक्षी नीलकंठ है।

11. तेलंगाना का राजकीय फूल टंगड़ू और राजकीय वृक्ष जामई है।

12. तेलंगाना का राजकीय फल आम, राजकीय खेल कबड्डी और राजकीय नदी गोदावरी है जिसे दक्षिण गंगा के नाम से भी जाना जाता है।

13. तेलंगाना में मुख्य रूप से कपास, आम और तंबाकू की फसलें उगाई जाती है।

14. तेलंगाना की संस्कृति में हैदराबाद के निजाम और मुगलों की संस्कृति का मिश्रण देखने को मिलता है।

15. तेलंगाना शिक्षा और बाकि सभी सुविधाओं में अब तक का भारत का सबसे पिछड़ा हुआ राज्य है।

Similar questions