Write essay on the above topic.
In 120 - 180 words.
![](https://hi-static.z-dn.net/files/dbf/1a1b9de220e97f0d133d956d18379b0f.jpg)
Answers
Your above given topic of essay is on
Hope it helps you ✌️
Mark as Brainliest ❤️
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d63/73366e35bc3fe321d13985e492206e1d.jpg)
![](https://hi-static.z-dn.net/files/dbe/13dbb133840abe487fcff8e17c6704e8.jpg)
Explanation:
श्रम प्रत्येक मनुष्य जाति तथा राष्ट्र की उन्नति के लिए अनिवार्य है । मनुष्य जितना श्रम करता है उतनी ही उन्नति कर लेता है । हमारे देश में कई उद्योग घराने हैं । बिरला और टाटा के नाम को कौन नहीं जानता । उन्होंने साम्राज्य स्थापित कर रखे हैं ।
यह सब उनके श्रम का ही परिणाम है । बिरला मन्दिर देश के कई बडे शहरों में देखने को मिलते है । बिरला ने धन भी कमाया है और दान भी किया है । पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री अपने श्रम के कारण ही देश के प्रधानमन्त्री बन सके । आइंस्टीन ने श्रम किया और वे विश्व के सबसे महान वैज्ञानिक बन गए ।
अमरीका, रूस, जापान तथा इंग्लैण्ड ने श्रम के माध्यम से ही उन्नति की है और आज विश्व के सबसें समृद्ध देश बन गए हैं । श्रम से व्यक्ति का निर्माण होता है । श्रम से वह नेता बनता है । श्रम से वह अभिनेता बनता है । फिल्मी अभिनेताओं का जीवन बहुत सुन्दर और आकर्षक लगता है । हर कोई अभिनेता बनना चाहता है किन्तु अभिनेता बनना सरल नहीं है ।
एक अभिनेता का जीवन घोर तपस्या का जीवन होता है । कठिन श्रम के द्वारा ही धर्मेन्द्र, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन सुपरस्टार बन सके । क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर तथा कपिलदेव ने भी कम परिश्रम नहीं किया । यहाँ तक कि साधु-संन्यासी भी श्रम एवं तपस्या करके ही ईश्वर से साक्षात्कार करते हैं ।
महात्मा बुद्ध ईसा मसीह और स्वामी दयानंद सरस्वती का जीवन श्रम से परिपूर्ण था । अत: यह कहना अनुचित न होगा कि श्रम के बिना कुछ भी कर पाना संभव नहीं है । किन्तु एक बात जो ध्यान देने योग्य है कि श्रम चाहे मानसिक हो या शारीरिक, श्रम है ।