write essye on Mera janmdin in hindi
Answers
Answer:
सब ने ताली बजाकर मेरे जन्मदिन का स्वागत किया और मुझे बधाई दी । मेरे जन्म दिन पर मेरे सभी मित्र आए और साथ में सुन्दर-सुन्दर उपहार भी लाए। अंकल आंटी ने मेरे लिए दीर्घायु होने की प्रार्थना की और मेरे मित्रों ने कहा कि यह दिन तुम्हारे जीवन में बार-बार लौट कर आए । जो मित्र नहीं आ सके उन्होंने अपने बधाई पत्र भेजे ।
Explanation:
Please mark as Brainlist ♥️♥️
मेरा जन्मदिन
मैं अपने माता-पिता का इकलौता बेटा हूँ। इसलिए हर साल मेरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है। मैं अपने जन्मदिन का बहुत उत्सुकता से इंतजार करना अपने जन्मदिन पर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहता।
हर वर्ष १९ अगस्त को मेरा जन्मदिन आता है। इस दिन सुबह मैं जल्दी ही उठ जाता हूँ। स्नान करके नए कपड़े पहनता हूँ। सबसे पहले मैं अपने माता-पिता के चरण छ कर उनके आशीर्वाद लेता हूँ। फिर मैं मंदिर जाता हूँ। भगवान के दर्शन करता हूँ। वहाँ से वापस आकर मैं भोजन करता हूँ। इस दिन माँ मेरी मनपसंद चीजें बनाकर मुझे खिलाती है।
भोजन करने के बाद मैं पाठशाला जाता हूँ। वहाँ मैं अपने शिक्षकों को प्रणाम करता हूँ। उनके आशीर्वाद पाकर मेरा मन खुशी से झूम उठता है। मैं अपने सहपाठियों का मुँह मीठा कराता हूँ। वे मुझे जन्मदिन की बधाई देते हैं।
शाम को मेरे मित्र और कुछ रिश्तेदार मेरे घर आते हैं। वे मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हैं। कुछ लोग मुझे फूलों के गुलदस्ते और कुछ लोग उपहार देते हैं। पिताजी के कुछ मित्र भी मेरे जन्मदिन पर आते हैं। माताजी की कई सहेलियाँ आती हैं। सबसे पहले मेरी माँ मेरी आरती उतारती है। फिर मैं केक काटता हूँ। सारा घर हैप्पी बर्थ डे टु यू' के स्वरों से गूंज उठता है। पिताजी व माताजी केक खिलाकर सबका मुँह मीठा कराते हैं। इस समय मैं अपने आप को किसी राजकुमार से कम नहीं समझता।
मेरे जन्मदिन पर मेहमानों को स्वादिष्ट भोजन और पकवान खिलाए जाते हैं। मेरी माँ गरीबों और भिखारियों को अन्न तथा पैसे बाँटती है। पिताजी हर साल अनाथाश्रम में जाकर वहाँ के बच्चों को फल और मिठाइयाँ बाँटते हैं।
इस प्रकार आनंद और हँसी-खुशी के वातावरण में मेरे जन्मदिन का समारोह पूरा होता है। इसकी यादों के फूल काफी दिन तक महकते रहते हैं।