Hindi, asked by adityakumar3790, 1 year ago

write few line of Tulsi in Hindi​

Answers

Answered by Anonymous
18

Answer:

तुलसी - (ऑसीमम सैक्टम) एक द्विबीजपत्री तथा शाकीय, औषधीय पौधा है। यह झाड़ी के रूप में उगता है और १ से ३ फुट ऊँचा होता है। इसकी पत्तियाँ बैंगनी आभा वाली हल्के रोएँ से ढकी होती हैं। पत्तियाँ १ से २ इंच लम्बी सुगंधित और अंडाकार या आयताकार होती हैं। पुष्प मंजरी अति कोमल एवं ८ इंच लम्बी और बहुरंगी छटाओं वाली होती है, जिस पर बैंगनी और गुलाबी आभा वाले बहुत छोटे हृदयाकार पुष्प चक्रों में लगते हैं। बीज चपटे पीतवर्ण के छोटे काले चिह्नों से युक्त अंडाकार होते हैं। नए पौधे मुख्य रूप से वर्षा ऋतु में उगते है और शीतकाल में फूलते हैं। पौधा सामान्य रूप से दो-तीन वर्षों तक हरा बना रहता है। इसके बाद इसकी वृद्धावस्था आ जाती है। पत्ते कम और छोटे हो जाते हैं और शाखाएँ सूखी दिखाई देती हैं। इस समय उसे हटाकर नया पौधा लगाने की आवश्यकता प्रतीत होती है।

Answered by Anonymous
0

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है, तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है l

तुलसी की पत्तियां कुछ खास दिनों में नहीं तोड़नी चाहिए , चंद्रग्रहण, एकादशी और रविवार के दिन तुलसी की पत्तियां न तोड़ें. सूर्यास्त के बाद भी तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है l

प्रकार

1) श्याम तुलसी,

2) राम तुलसी,

3) श्वेत/विष्णु तुलसी,

4) वन तुलसी,

5) नींबू तुलसी

4.इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तुलसी वाला दूध पीएंतनाव और सिर दर्द के लिए दवा की तरह करता है l कामशरीर में होने वाली कमियों को भी दूर कर देता है ये दूध l

अगर आप या आपके परिवार पर कोई मुसीबत आने वाली है तो तुलसी का पौधा धीरे धीरे मुरझाने लग जायेगा फिर चाहे आप उसका कितना भी ध्यान क्यों ना रखें।

Extra

तुलसी के आठ नाम वृंदा, वृंदावनी, विश्वपावनी, विश्वपूजिता, पुष्पसारा, नंदिनी, तुलसी और कृष्णजीवनी - ये तुलसी देवी के आठ नाम हैं।

Attachments:
Similar questions