Hindi, asked by manthanwarthe9413, 7 months ago

Write few lines about sunrise in hindi for class 8

Answers

Answered by sravyaniranjan2000
1

Answer:

सूर्योदय का दृश्य बड़ा ही सुहावना लगता है। सूर्योदय की इस सुहावनी प्रभात बेला में आकाश में लालिमा छा जाती है। सूर्योदय होते ही सब जगह रोशनी ही रोशनी फैलती है और अंधकार नष्ट हो जाता है। ... सूर्योदय होते ही फूल खिलते है, पक्षी चहचहाहट के साथ आकाश में यहाँ-वहाँ घूमते है।

Answered by mddilkash456
1

Answer:

सूर्य सौरमंडल का सबसे तेज चमकने वाला सितारा है। जब सूर्योदय होता है तभी लोगों को सुबह होने का पता लगता है और रोशनी हो जाती है। सूर्य का उदय पूर्व दिशा में होता है। जब सूरज निकलता है तब वह लाल रंग का होता है और बहुत ही सुंदर सा प्रतीत होता है। उस समय हम सुरज को सीधा आँखो से देख सकते है। उस समय सूरज इतना गर्म नहीं होता है। वह पूरे आसमान को लाली देता है और लोगों को भी जगाता है। लोगों को नए दिन के साथ साथ सूर्य की तरह चमकने के लिए भी प्रेरित करता है।

Similar questions