Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

Write few lines on India Flag in hindi. Don't spam.

Answers

Answered by itztalentedprincess
18

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा:-

राष्ट्रीय ध्वज किसी भी देश के लिए स्वतंत्र राष्ट्र होने की पहचान है I तिरंगा झंडा हमारे राष्ट्रीय ध्वज है I इसमें तीन रंग है I सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और सबसे नीचे हरा I

तिरंगा झंडा के तीनों रंग का मतलब:-

  • केसरिया- केसरिया रंग वीरता एवं बलिदान का प्रतीक है I
  • सफेद- सफेद रंग शांति का प्रतीक है I
  • हरा- हरा रंग खुशहाली का प्रतीक है I

सफेद रंग की पट्टी के बीचों-बीच एक चक्कर है जो सारनाथ के अशोक से लिया गया है I यह चकड़े हमें निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता है I इससे तीन रंग के तिरंगे के लिए कितने सैनिकों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी इसलिए हमें तिरंगे और सैनिकों का सम्मान करना चाहिए I यह तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है I यह हमारी पहचान है I हम सबको इसका सम्मान करना चाहिए I

_________________________________________________________

Similar questions