Write fives lines how we protect from winter season in hindi
Answers
शीत ऋतु, सभी ऋतुओं में सबसे अधिक ठंडी होती है।
भारत में शीत ऋतु नवम्बर से जनवरी तक रहती है।
इस दौरान उत्तर की ओर से ठंडी हवाएं चलती हैं।
रोज सुबह कोहरे की घनी चादर सूरज को छिपा लेती है।
सभी लोग जैकेट और स्वैटर जैसे गर्म कपडे पहनते हैं।
रात को सर्दी से बचने के लिए लोग रजाई और कम्बल ओढ़ते हैं।
गली-गली लोग ठंडी से बचने के लिए अलाव जलाते हैं।
सर्दियों में विद्यालय खुलने का समय देर से हो जाता है।
सर्दी बढ़ने पर स्कूलों में सर्दी की छुट्टियाँ बोल दी जाती हैं।
क्रिसमस पर्व और नया साल भी सर्दियों में ही पड़ता है।
सर्दियों में लोग धूप सेंकना भी बहुत पसंद करते हैं।
सर्दी के मौसम में फल और सब्जियां भी अधिक आते हैं।
अगर हम गरम का कपड़े पहनते तो हम बच सकते है और हम टनद मूसम मे बाहर ना जाये । घर के बाहर चुला लगा कर हाथ और पाव शेका सकते है । गरम पानी पिना चाहिये ।