write four or five words of gitanjali in hindi pls.
Answers
Answered by
2
गीतांजलि’ गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर (1861-1941) की
सर्वाधिक प्रशंसित और पठित पुस्तक है। इसी प्रकार उन्हें 1910 में विश्व
प्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार भी मिला । इसके बाद अपने जीवन काल में अपने पूरे
जीवन काल में वे भारतीय साहित्य पर छाए रहे है। साहित्य की विभिन्न
विधाओं, संगीत और चरित्र कला में सतत् सृजनरत रहते हुए उन्होंने अन्तिम
साँस तक सरस्वती की साधना की और भारतवासियों के लिए गुरू देव के रूप में
प्रतिष्ठित हुए।
rachhu2:
thanks yAr
Answered by
1
गीतांजलि (बंगला उच्चारण - गीतांजोलि) रवीन्द्रनाथ ठाकुर की कविताओ का संग्रह है, जिनके लिए उन्हे सन् १९१३ में नोबेल पुरस्कार मिला था। 'गीताँजलि' शब्द गीत और अन्जलि को मिला कर बना है जिसका अर्थ है - गीतों का उपहार (भेंट)। यह अंग्रेजी में लिखी १०३ कविताएँ हैं (ज्यादातर अनुवाद)।
Similar questions