write hasya vyangya kavita in hindi
I need urgently
Answers
Answered by
1
अल्हड़ बीकानेरी
हफ़्तों उनसे मिले हो गए
विरह में पिलपिले हो गए
सदके जूड़ों की ऊँचाईयाँ
सर कई मंजिलें हो गए
डाकिए से ‘लव’ उनका हुआ
खत हमारे ‘डिले’ हो गए
परसों शादी हुई, कल तलाक
क्या अजब सिलसिले हो गए
उनके वादों के ऊँचे महल
क्या हवाई किले हो गए
नौकरी रेडियो की मिली
गीत उनके ‘रिले’ हो गए
हाशिये पर छपी जब ग़ज़ल
दूर शिकवे-गिले हो गए
हफ़्तों उनसे मिले हो गए
विरह में पिलपिले हो गए
सदके जूड़ों की ऊँचाईयाँ
सर कई मंजिलें हो गए
डाकिए से ‘लव’ उनका हुआ
खत हमारे ‘डिले’ हो गए
परसों शादी हुई, कल तलाक
क्या अजब सिलसिले हो गए
उनके वादों के ऊँचे महल
क्या हवाई किले हो गए
नौकरी रेडियो की मिली
गीत उनके ‘रिले’ हो गए
हाशिये पर छपी जब ग़ज़ल
दूर शिकवे-गिले हो गए
Similar questions