Hindi, asked by dhara24, 1 year ago

write in hindi
ghar par hone wale Utsav aur Samaroh mein bacche kya kya karte hain ?Apne aur apne Mitra ke Anubhav ke Aadhar par likhiye ​

Answers

Answered by aisiri27
37

heyyyy

घर पर जब भी कोई उत्सव होता है। उस उत्सव में बच्चे सबसे ज्यादा प्रसन्न और उल्लास से भरे होते हैं। चाहे वह होली हो या दिवाली।

होली में बच्चे सबसे ज्यादा उत्सुक रंग से , गुलाल से खेलने के लिए उत्सुक होते हैं। वह अपने माता-पिता के साथ एक हफ्ते पहले ही पिचकारी खरीदने चले जाते हैं ताकि अच्छी वाली पिचकारी ही उनके हाथ लगे।

वह सुबह में सबसे पहले उठकर ही रंग खेलने को भागते हैं। शाम को ने कपड़े पहनकर दोस्त, पड़ोसी के घर जाने को मचलते हैं।

hope it will help u

mark it as brilliant answer


dhara24: I want short answer
aisiri27: घर पर जब भी कोई उत्सव होता है। उस उत्सव में बच्चे सबसे ज्यादा प्रसन्न और उल्लास से भरे होते हैं। चाहे वह होली हो या दिवाली।

होली में बच्चे सबसे ज्यादा उत्सुक रंग से , गुलाल से खेलने के लिए उत्सुक होते हैं। वह अपने माता-पिता के साथ एक हफ्ते पहले ही पिचकारी खरीदने चले जाते हैं ताकि अच्छी वाली पिचकारी ही उनके हाथ लगे।
dhara24: I want only of five lines of Apne Apne mitron ki thi
Similar questions