Write in hindi samvad do neighbours ke bich me muhale me Fali gandagi Ko lekar
Answers
दो पड़ोसियों के बीच मोहल्ले में फैली गंदगी को लेकर संवाद
(दो पड़ोसियों शर्मा जी और वर्मा जी के बीच मोहल्ले में फैली गंदगी के लेकर बातचीत चल रही है)
शर्माजी — नमस्ते वर्माजी, आप देख रहे हैं अपने मोहल्ले की हालत। चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य फैला है।
वर्माजी — क्या करें शर्माजी, प्रशासन की लापरवाही और मोहल्ले वालों में सफाई के प्रति जागरूकता की कमी की वजह से मोहल्ले की ये हालत हो गई है।
शर्माजी — नगर पालिका वालों की कूड़े उठाने वाली गाड़ी रोज आती ही नही है। इसमें कूड़ेदान में कूड़ा ऊपर तक भर जाता है और मोहल्ले वाले इधर-उधर कूड़ा डालने लगते हैं जिससे गंदगी फैलती है।
वर्माजी — हमारे मोहल्लेवासियों में सफाई के प्रति जागरूकता की भी कमी है, हमें सब मोहल्ले के प्रमुख लोगों को एक सफाई जागरूकता अभियान चलाना होगा। जिससेे मोहल्लेवासी सफाई के प्रति जागरूक हों।
शर्माजी — आपका विचार अच्छा है। हमें आज से इसकी शुरूआत कर देनी चाहिये। नेक काम में देरी कैसी।
वर्माजी — तो फिर चलिये, गुप्ताजी, गौतमजी, साहनीजी के पास चलते हैं और इस विषय में बात करते हैं।
शर्माजी — चलिये।