Hindi, asked by Lousi4887, 1 year ago

Write latter to friend on tell the importance of hardwork in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
2

मेहनत का  महत्व बताने के लिए मित्र को पत्र

1318, न्यू शिमला,

शिमला 171002,

दिनांक 19 मार्च, 2019

प्रिय  रोहित ,

               मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। तुम अब घर से दूर छात्रावास में रहते हो| इसलिए मैं तुम्हारा पका दोस्त होने के नाते ,  मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें मेहनत का  महत्व बताना चाहता हूँ|  

मुझे यह जान कर बहुत दुःख हुआ की तुमने एक परीक्षा में असफलता मिलने के कारण आगे पढ़ाई करना छोड़ और हिम्मत भी हार दी | यह बहुत गलत बात है | तुम्हें मेहनत करनी है , मेहनत करने से हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है|

याद रखना जीवन में कुछ पाने के लिए मेहनत करना  बहुत जरूरी है| मेहनत करने से हमें अपनी गलतियों का पता चलता है और हम उन्हें बार-बार सुधार कर आगे बढ़ते है| मेहनत के फल में जरुर मिलता है| अब हिम्मत मत हारना और पढ़ाई करना मत छोड़ना , मेहनत करने से सब आसान लगेगा|

मुझे पूरा विश्वास है  कि तुम मेरी बात पर गौर करोगे और मेहनत करोगे और सफलता प्राप्त करोगे|

तुम्हारा मित्र,

राकेश|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

Apne chatrawas Jeevan ki jankari dete Huye Apne Mitra ko Patra likhe

https://brainly.in/question/4451071

Similar questions