Write latter to friend on tell the importance of hardwork in hindi
Answers
मेहनत का महत्व बताने के लिए मित्र को पत्र
1318, न्यू शिमला,
शिमला 171002,
दिनांक 19 मार्च, 2019
प्रिय रोहित ,
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। तुम अब घर से दूर छात्रावास में रहते हो| इसलिए मैं तुम्हारा पका दोस्त होने के नाते , मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें मेहनत का महत्व बताना चाहता हूँ|
मुझे यह जान कर बहुत दुःख हुआ की तुमने एक परीक्षा में असफलता मिलने के कारण आगे पढ़ाई करना छोड़ और हिम्मत भी हार दी | यह बहुत गलत बात है | तुम्हें मेहनत करनी है , मेहनत करने से हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है|
याद रखना जीवन में कुछ पाने के लिए मेहनत करना बहुत जरूरी है| मेहनत करने से हमें अपनी गलतियों का पता चलता है और हम उन्हें बार-बार सुधार कर आगे बढ़ते है| मेहनत के फल में जरुर मिलता है| अब हिम्मत मत हारना और पढ़ाई करना मत छोड़ना , मेहनत करने से सब आसान लगेगा|
मुझे पूरा विश्वास है कि तुम मेरी बात पर गौर करोगे और मेहनत करोगे और सफलता प्राप्त करोगे|
तुम्हारा मित्र,
राकेश|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
Apne chatrawas Jeevan ki jankari dete Huye Apne Mitra ko Patra likhe
https://brainly.in/question/4451071