write letter in Hindi.
Plzzz answer fast.
Attachments:
Answers
Answered by
1
Explanation:
पूजनीय माताजी,
आशा करता हूँ आप कुशल हो और घर पर सभ कुशल मंगल है।
में आपसे कई दिनों से कहना चाहता था कि मेरी तबियत कई दिनों से थोड़ी बिगड़ी हुई है। छात्रावास के वार्डन मेरी चिकित्सा यहाँ के हॉस्पिटल में करवा रहे है। मेरे मित्र यहाँ मेरा अच्छे से खयाल भी रख रहे है। मेरी तबियत में अब सुधार आने लगा है।
आप निश्चिन्त रहिये और घर पे सबका धयान रखिये। में आने वाले छुटियों में आपसे जल्द ही मिलूंगा।
आपका प्यारा बेटा
xyz
Similar questions