Hindi, asked by navi6183, 1 year ago

Write letter to boss for take advance in hindi

Answers

Answered by Anonymous
63
सेवा में,
महोदय
दिनांक- 07 फरवरी 2018
महोदय
निवेदन यह है की में आपके कार्यालय का एक कर्मचारी हूँ। मुझे किसी कारण से इस वक़्त पैसों की बहुत सख्त जरूरत है। मैंने अभी तक इस कार्यालय में सारे काम बहुत ही मेहनत और ईमानदारीपूर्वक किये हैं। मैंने आज तक एक भी छुट्टी नहीं ली है एवं प्रतिदिन मैं समय से कार्यालय आता हूँ।
अतः मेरा आपसे निवेदन है की कृपया मुझे एक महीने का पारिश्रमिक एडवांस देने की कृपा करें।
मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
नाम-______

Anonymous: plz mark me as brainlist... :)
Answered by ankitjitm
4

अग्रिम वेतन (Advance Salary) लेने के लिए कंपनी को आवेदन ऐसे लिखें!

मेडिकल ईलाज, घर में शादी, त्योहार आदि ऐसे कई मौके होते है जब आपको अतिरिक्त पैसों की जरुरत हो सकती है।

सेवा में,

श्री मोहित बहुगुणा,

एच.आर मैनेजर, ABC कंपनी।

विषय: अग्रिम वेतन के संबंध में।

महाशय,

आपको सूचित करना चाहता हूँ की मुझे एक महीने का अग्रिम वेतन की आवश्यकता है। मैं पिछले हफ्ते से ..बीमारी का नाम.. से पीड़ित हूं। मुझे इस हफ्ते एक अच्छे डॉक्टर की अपॉइंटमेंट मिली है। डॉक्टर और जाँच की फीस अधिक है और मेरे पास मेरे पिछले वेतन में से बहुत कम पैसा बचा है। (अपनी वास्तविक समस्या और स्थिति दिखाएं)।  

अतः इस तरह के चिकित्सा उपचार प्राप्त करने के लिए, मैं इस महीने का अग्रिम वेतन का अनुरोध करता हूं। इस सप्ताह वेतन मिल जाए तो यह मददगार होगा।

धन्यवाद.

आपका आभारी

मुकेश कुमार

कंप्यूटर ऑपरेटर,

ABC कंपनी, पटना.

...अधिक जानकारी के लिए ब्लॉग देखें - https://www.letterinhindi.in/2020/02/Advance-Salary-application-in-hindi.html

Similar questions