Hindi, asked by devadarshnidd, 1 year ago

Write letter to educational minister about lack of books in your institute...in hindi

Answers

Answered by DeadGuru
0

457, शालीमार बाग,

दिल्ली।

दिनांक 8 जून, 20XX

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

राजकीय इण्टर कॉलिज,

मोदीनगर,

गाजियाबाद।

विषय- विषय परिवर्तन हेतु।

महोदय,

सादर निवेदन यह हैं कि मैं आपके विद्यालय की ग्यारहवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैंने इसी विद्यालय से दसवीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हैं। परीक्षा पास करने के बाद मैं असमंजसता की स्थिति में यह निर्णय नहीं कर पाया था कि मेरे लिए कला, विज्ञान अथवा गणित वर्ग में से कौन-सा वर्ग ठीक रहेगा। मैंने अपने साथियों के आग्रह और अनुकरण से कला वर्ग चुन लिया हैं।

लेकिन पिछले सप्ताह से मुझे यह अनुभव हो रहा हैं कि मैंने अपनी योग्यता के अनुकूल विषय का चयन नहीं किया हैं। मुझे गणित विषय में 98 अंक प्राप्त हुए हैं। अतः गणित वर्ग विषय होना मेरी प्रतिभा के विकास के लिए अधिक उपयुक्त रहेगा।

आशा हैं आप मेरी कला संकाय से गणित संकाय में स्थानान्तरण की प्रार्थना स्वीकार करेंगे। मैं इसके लिए सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

उमाशंकर

कक्षा- ग्यारहवीं 'अ'

Similar questions