Hindi, asked by sakshyasharma2011, 21 hours ago

Write letter to your principal requesting a Transfer certificate in Hindi​

Answers

Answered by ali786naik
2

Answer:

School/College से Transfer Certificate के लिए Application हिंदी में।

सेवा में , दिनांक -

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,

डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,

( धनबाद )

विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए ।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरे पिताजी BCCL कंपनी में काम करते हैं। कंपनी वाले मेरे पिताजी को दिल्ली ट्रांसफर कर रहे हैं। और हमारा सभी परिवार अब दिल्ली में रहने वाले हैं। मेरी पढ़ाई भी अब वही होगी। इसीलिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की जरूरत है।

मैंने सभी स्कूल के शुल्क(fee ) को पूरा कर दिया है। और अग्रसर पढ़ाई के लिए शिक्षकों से सलाह ले ली है।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपया करे , इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र।

सुमित कुमार

8 वीं - A

12

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।

Similar questions