Hindi, asked by ranjeetcarpet, 1 month ago

WRITE LETTER TO YOUR UNCLE THANK YOU FOR BIRTHGIFT IN HNIDI​

Answers

Answered by maanvichaudhary854
1

Answer:

१७९ अवतार इनक्लेव पश्चिम विहार, नई दिल्ली

६७८९४३

०९-०५-२०१८

मेरे प्रिय चाचाजी,

मैं आपके द्वारा भेजें ग ए उपहार मोबाइल को पाकर बहुत खुश हूं। इस मोबाइल को पाकर मेरे दिल की तमन्ना पूरी हो गई।

आजकल मोबाइल के बिना कुछ भी संभव नहीं होता है। मोबाइल में ही पढ़ाई, मोबाइल में ही गेम सब कुछ मोबाइल में ही।

अगले हफ्ते मैं स्कूल की ओर से आगरा जा रहा हूं एक प्रतियोगिता है। वहां से हम लोग ताजमहल भी जाएंगे। अपनी इस यात्रा का हर एक दृश्य मैं इस मोबाइल में कैद कर लूंगा क्योंकि इसमें कैमरा की सुविधा भी है। यहां तक कि मैं अपने खाली समय में रेडियो और संगीत भी सुन सकता हूं यात्रा के दौरान।

आपके तोहफे, आपका प्यार और आपके आशीर्वाद ने मेरे जन्मदिन की खुशी को दुगुना कर दिया है।

धन्यवाद ।

आपका भतिजा

राकेश।

Explanation:

please mark me as a brainlist

Attachments:
Similar questions