Hindi, asked by 88888162, 1 year ago

Write lines on My School in hindi​

Answers

Answered by vibhadudile60
1

मेरे स्कूल का नाम रामकृष्ण मिशन इंटर कॉलेज है।

मेरा स्कूल अंग्रेजी माध्यम का सी.बी.एस.ई स्कूल है।

मेरे स्कूल में कक्षा एक से बारह तक पढ़ाई होती है।

मेरा स्कूल शहर के प्रसिद्ध विद्यालयों में से एक है।

मेरे स्कूल में सभी विद्यार्थी नीले रंग की पोशाक में आते हैं।

हमारे विद्यालय के स्थापना 2007 में हुयी थी।

हमारे स्कूल का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है।

हमारे स्कूल की इमारत तीन मंजिल की है।

मेरे विद्यालय में कुल २२ कमरे है, सभी में स्मार्ट बोर्ड लगा है।

बच्चों के खेलने के लिए मैदान की व्यवस्था की गयी है।

मेरे विद्यालय में प्रार्थना करने के लिए एक वन्दनाकाक्ष है।

विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला की व्यवस्था है।

मैदान के किनारे एक बड़ी कैंटीन है जहाँ खाने के व्यवस्था है।

हमारे स्कूल में कुल 30 अध्यापक और अध्यापिकाएं है।

सभी बच्चों को घर छोड़ने के लिए स्कूल में 2 बस है।

स्कूल के प्रिंसिपल हम सभी का बहुल ख्याल रखते हैं।

मुझे अपने विद्यालय पर गर्व है।

plz mark as brainliest

Answered by geethika75
0

मेरे विद्यालय का नाम राजकीय सहशिख्या माध्यमिक विद्यालय, किर्ति नगर है । यह एक आदर्श विद्‌यालय है । यहाँ शिक्षा खेल-कूद तथा अन्य शिक्षेतर गतिविधियों की उत्तम व्यवस्था है । यहाँ का वातावरण शांत एवं मनोरम है ।

मेरे विद्‌यालय में छठी से लेकर दसवीं कक्षा तक की पढाई होती है । प्रत्येक कक्षा में दो या तीन सेक्सन (अनुभाग) हैं । विद्‌यालय का भवन दुमंजिला है । इसमें लगभग पचास कमरे हैं । कक्षा के सभी कमरे, फर्नीचर, पंखे आदि से सुसज्जित एवं हवादार हैं । प्रधानाचार्य का कक्ष विशेष रूप से सजा हुआ है । इसके अलावा स्टाफ रूम पुस्तकालय कक्ष, हॉल, कंप्यूटर कक्ष प्रयोगशाला कक्ष आदि भी सभी प्रकार की उत्तम व्यवस्था से युक्त हैं । विद्‌यालय में पेयजल और शौचालय का भी समुचित प्रबंध है ।

मेरे विद्‌यालय में लगभग ढाई हजार विद्‌यार्थी पढ़ते हैं । अध्यापक- अध्यापिकाओं की संख्या पचास है । इनके अतिरिक्त दस अन्य स्टॉफ भी हैं । इनमें तीन क्लर्क एक माली एवं पाँच चपरासी हैं । एक दरबान है जो रात्रिकाल में विद्‌यालय की चौकीदारी करता है ।

Similar questions