Hindi, asked by 88888162, 11 months ago

Write lines on Save Environment in Hindi​

Answers

Answered by AdrienMarinette
1

Hey dude,

पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ। ... विशेषज्ञों का कहना है कि अपशिष्ट पदार्थों की उचित हैंडलिंग, जैसे कि उनका पुन: उपयोग या निपटान करना, ऊर्जा को संरक्षित करने और पर्यावरण की रक्षा करने के हमारे प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए।

@AdrienMarinette

Answered by rk9098767
1

Answer:

Explanation:वृक्षारोपण को बढ़ावा

यह हर नागरिक का कर्त्तव्य होना चाहिए कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगायें. पेड़ का सही अनुपात ही पर्यावरण को संतुलित और संरक्षित रख सकता है. पेड़ लगाने के बहुत लाभ हैं.

वृक्षों को मत काटें

आज जरुरत इस बात की है कि पेड़ों को न काटा जाय. पेड़ों को काटना एक पाप कर्म माना जाय. जबतक सामान्य जन तक इस बात को नहीं पहुंचाया जाएगा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई नहीं रुक सकेगी. अपने निजी स्वार्थ और लाभ के लिए पेड़ों की कटाई को अपराध की श्रेणी में रखा जाना चाहिए.

सौर उर्जा को प्रोत्साहन

पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आम जन को यह बताया जाना चाहिए कि यदि सोलर कुकर, सोलर हीटर, solar light या solar energy का प्रयोग किया जाय तो इससे कोयला, तेल, बिजली की बचत होगी. इससे पेड़ों पर दबाव कम होगा और प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा.

Similar questions