Hindi, asked by tandelj730, 1 month ago

Write myself in paragraph writing HINDI

Answers

Answered by nandinibhadoria
1

Answer:

मेरा नाम कुनाल है और मैं दंसवी कक्षा का छात्र हूँ। मैं असंध में रहता हूँ और वबाँ संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ता हूँ। मेरे पिता का नाम जय पाल और माता की नाम रूपवती है और हम चार भाई बहन है। मैं एक संयुक्त परिवार में रहता हूँ। मेरे चाचा चाची और दादा दादी भी हमारे साथ ही रहते है और सब मुझसे बहुत प्यार करते हैं। मैं रोज सुबह 5 बजे उठकर सैर के लिए जाता हूँ और आकर स्कूल के लिए तैयार होती हूँ। मैं रोजाना युनिफॉर्म पहन कर स्कूल जाता हूँ और मैं रोज का कार्य रोज ही करता हूँ क्योंकि मुझे सभी कार्य समय पर करने की आदत है। मैं समयनिष्ठ और अनुशासनप्रिय हूँ जिस वजह से मैं स्कूल में भी सभी अध्यापकों का प्रिय हूँ। मैं पढ़ाई लिखाई में भी अच्छा हूँ साथ ही खेल कूद में भी दिलचस्पी रखता हूँ और क्रिकेट मेरा प्रिय खेल है। मुझे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना अच्छा लगता है और मैं हर बार नाच गाने और लघु नाटक में भाग लेता हूँ। मुझे साईकिल चलाना बहुत पसंद है इसलिए मैं घर से दो किलोमीटर मेरे स्कूल तक साईकिल पर जाता हूँ। शाम को भी मैं अपने दोस्तों के साथ नहर तक साईकिल पर घुमने जाता हूँ।

Answered by plaannet24
0

Answer:

हिंदी में खुद पर पैराग्राफ

Explanation:

जब भी मैं अपने बारे में सोचता हूं तो मेरे दिमाग में सबसे पहले यही आता है कि मेरा नाम क्या है? लेकिन मेरा विषय मेरे नाम पर खत्म नहीं होता है और मेरे शौक मेरे जीवन मेरी विशेषताओं और सब कुछ है इसलिए इस पैराग्राफ में मैं खुद पर एक पैराग्राफ बताने जा रहा हूं। इस पैराग्राफ की खासियत यह है कि मैं अपना नाम नहीं बताऊंगा। लेकिन मैं अपने शौक को अपनी जिंदगी सब कुछ बता दूंगा। मैं एक देश का नागरिक हूं। और मुझे इस पर गर्व है। मुझे गाने के लिए प्यार खाने के लिए प्यार करने के लिए नृत्य करना पसंद है।मेरा शौक नृत्य करना है। मैं बहुत अहंकारी व्यक्ति हूं, मुझे यह पता है। लेकिन कभी-कभी मैं बहुत उदार होता हूं। और मुझे अपनी विशेषताओं, मेरे स्वभाव और हर चीज पर गर्व है

Similar questions