write निबंध बोटीघरकी शान है write निबंध in hindi
Answers
बेटी एक वरदानबेटी सच में एक वरदान है। वो कई रिश्ते बखूबी निभाती है।वो कभी बेटी होती है, कभी बहु, कभी बहन तो कभी भाबी, कभी पत्नी और कभी सखीजिस घर में बेटी हो, वहाँ हमेशा चहल पहल रहती है ।एक बेटी ही अपने थकेहारे पिता का हालचाल पूछ कर उसे पानी पिलाती है, या कभी अपनी माँ का काम में हाथ बटाती है। बेटी ही अपने भाई के साथ लड़ती है और बेटी ही उसके साथ खेलती है।
बड़ी होने पर बेटियाँ एक नहीं, बल्कि दो घरों को जोड़ती है । बेटियाँ सिर्फ पारिवारिक जिम्मेदारियां ही नहीं निभाती है, पर अलग अलग क्षेत्रों में अव्वल भी बन सकती है ।
आज कल हम सभी क्षेत्रों में लड़कियों को आगे बढ़ते देख सकते है।
बेटियाँ किसी भी घर की आन और शान होती है और उसकी रौनक बढाती है।
please mark as brainliests
Answer:
Hey mates
Here is your answer
बेटी एक वरदानबेटी सच में एक वरदान है। वो कई रिश्ते बखूबी निभाती है।वो कभी बेटी होती है, कभी बहु, कभी बहन तो कभी भाबी, कभी पत्नी और कभी सखीजिस घर में बेटी हो, वहाँ हमेशा चहल पहल रहती है ।एक बेटी ही अपने थकेहारे पिता का हालचाल पूछ कर उसे पानी पिलाती है, या कभी अपनी माँ का काम में हाथ बटाती है। बेटी ही अपने भाई के साथ लड़ती है और बेटी ही उसके साथ खेलती है।
बड़ी होने पर बेटियाँ एक नहीं, बल्कि दो घरों को जोड़ती है । बेटियाँ सिर्फ पारिवारिक जिम्मेदारियां ही नहीं निभाती है, पर अलग अलग क्षेत्रों में अव्वल भी बन सकती है ।
आज कल हम सभी क्षेत्रों में लड़कियों को आगे बढ़ते देख सकते है।
बेटियाँ किसी भी घर की आन और शान होती है और उसकी रौनक बढाती है।
I hope this answer help you
Please mark me brainliest.