write notice writing on wrist watch lost in hindi
Answers
कलाई घड़ी पर खोने पर सूचना
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, सेक्टर -2
शिमला- 171009
सूचना
लापता ! लापता ! लापता !
दिंनाक – 05-03-2019
आपको यह सूचित किया जाता है कि मेरी घड़ी स्कूल में गुम हो गई है | यह सोनाटा कंपनी की घड़ी है| इसका पट्टा काले रंग का है| अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृप्या करके मुझे लौटा दें|
नाम-आदित्य
क्क्षा-पांचवी (ए)
Answer:
खोया-पाया
मैं विक्रम सेठी कल दिनांक 30 अप्रेल 2019 को शाम 6.15 से 6.30 के बीच मुंबई की ट्रांसपोर्ट सेवा ‘बेस्ट’ की बस क्रमांक 276 से कांदिवली स्टेशन से चारकोप स्थित अपने घर जा रहा था। मेरे पास एक बैग था जिसमें मेरे बहुत ही जरूरी कागजात थे। एक आवश्यक फोन आने पर मैं अपने मोबाइल पर बात करने लगा और फिर तभी मेरा बस स्टाप भी आ गया और मैं हड़बड़ी में उतर गया, लेकिन अपना बैग बस में ही भूल आया। उस बैग में मेरे पेशे से संबंधित अत्यन्त महत्वपूर्ण फाइले हैं, जिनके न मिलने पर मुझे बहुत नुकसान हो सकता है अतः सभी से अनुरोध है कि जिस किसी भी सज्जन को मेरा बैग मिला हो वो कृपया नीचे दिये नंबर पर संपर्क करें, अथवा कांदिवली पुलिस स्टेशन में बैग जमा करा दें। उन सज्जन का मैं आभारी रहूंगा।
नाम विक्रम सेठी
नंबर 9876543210
Explanation: