write on अनुच्छेद
मेरा punjab
Answers
Answered by
1
Explanation:
पंजाब शब्द पंज+आब से मिलकर बना है जिसका अर्थ है पाँच नदियों का प्रदेश। विभाजन से पूर्व पंजाब में पाँच नदियाँ थी लेकिन अब यहाँ सतलुज और ब्यास दो नदियों ही हैं। पंजाब की माटी का परिचय उसकी जीवन को स्फूर्ति और गति देने वाली सभ्यता में छिपा है। सरिताओं की स्वच्छ जल से सिंचित लहलहाते अन्न की बालियों से हरे भरे खेत, गिद्दा और भंगड़ा के ताल और नृत्य पर थिरकते, गाते पंजाबी सम्पन्न और शक्तिमय सुगठित शरीर के युवक और युवतियाँ, मुटियार और गबरू, वीरों और गरुओं के त्याग और मधुर वाणी पंजाब की जीवन्तता के प्रमाण है। | पंजाब की धरती से पंजाब का बच्चा-बच्चा प्यार करता है तथा अपने साथियों के साथ इक्ट्ठे होकर यह लोक गीत गाया करते थे।
Similar questions