write one page of calligraphy on the culture of India in hindi.
Answers
Answered by
3
भारतीय संस्कृति
संस्कृति में परंपराएँ, मानवीय मूल्य, , धर्म, समाज, सौंदर्य बोध इत्यादि का समावेश होता है। भारत में अनेक जातियाँ, धर्म, वर्ग, , रहन-सहन के तौर-तरीके, वेशभूषा पाई जाती हैं। फिर भी भारत में सभी लोगों को अपने ढंग से रहने की स्वतंत्रता मिली हुई है। भारत सदा से पूरी वसुधा को एक कुटुंब के समान मानता है।
हम खान-पान, रहन-सहन, वेशभूषा तथा आचरण में भी उनका अनुसरण करने लगे हैं। संवेदनाएँ मर रही हैं। हमने स्वयं को सीमित रखना आरंभ कर दिया है। हमें अपने गौरवशाली अतीत को ध्यान में रखकर वर्तमान चुनौतियों का सामना करना होगा।
अत: हमारी जातीय मनोवति, जीवन-दर्शन, रीति-रिवाज, उठने-बैठने का ढंग, साहित्य, संगीत तथा कला में भारी एकता है, जो राष्ट्रीय एकता का प्रबल प्रमाण है।
Answered by
3
hope this above answer helps u xD
Similar questions