write original poem in hindi about festivals
Answers
Answer:
Hindi Poem On Diwali
Contents [Show कीजिये]
राम चंद्र जी सीता जी संग आयोध्या लौट के आये
आयोध्या वासियो ने ख़ुशी में घी के दीये जलाये
दिवाली का पर्व चलो मिलकर सब मनायें
पटाखों का धुंआ नहीं दीपमाला जलायें
रंगों भरी रंगोली हो
मिठाई से भरी थाली हो
दोस्तों से मिलें
उपहार दे और लें
करें दान आज के वार
आप सबको मुबारक हो दिवाली का त्यौहार
-अनुष्का सूरी
Hindi Poem on Durga Puja
है चण्डी वो ,वो प्रतापिनी
है माँ दुर्गा वो गर्जनी
दानवो का संहार करदनी
मानवो की रक्षा करदनी
पूजा माँ को वो कृपालिनी
बोलो जय दुर्गा वंदनी
-अनुष्का सूरी
Hindi Poem on Navratri
आई है शुभ नवरात्रि आई
सबको लाख लाख बधाई
शेरो वाली माँ की होगी जय जयकार
होगा भजन कीर्तन हर घर द्वार
मंदिर खूब सजे धजेगें
चारो तरफ़ भण्डारे बटेंगे
रखेंगे सब व्रत उपवास
हर शवास में लेके प्रभु का वास
Hindi Poem on Krishna Janmashtami
बंसी बजा के नाचे
गोपी संग रास रचाये
माखन चुरा के खाया
मैया से मार भी खाया
आज जनम है आत्मा राम का
नटखट कृष्ण भगवान का
करो भजन सुमिरो मन
दिन रेन राधा रमन
Explanation: