Hindi, asked by KUNALGR8, 1 year ago

write paragraph on effect of cinema in hindi​

Answers

Answered by lakshitajaju
1

विज्ञान ने जहाँ मानव को सुविधापूर्वक बड़े-बड़े काम करने के साधन उपलब्ध कराये हैं, वहीं खाली समय मे मनोरंजन के अवसर भी प्रदान किये है । सिनेमा ऐसा ही एक लोकप्रिय साधन है । दिनभर का थका-हाल मनुष्य कुछ रुपयो में सिनेमा देखकर तरोताजा हो जाता है ।

सिनेमा देखते समय मनुष्य अपने जीवन को वास्तविक कठिनाइयों और कटुता भुला कर कल्पनामय सुखद लोक मे विचरण करने लगता है । उसके जीवन की एकरसता दूर हो जाती है । साधारण व्यक्ति का जीवन संघर्षमय और ऊब से भरा होता है । इस नीरसता को दूर करने में सिनेमा बडी प्रभावशाली भूमिका निभाता है । गरीब-से-गरीब व्यक्ति अपने जीवन के सभी अभावों और कटुताओं को कुछ देर के लिए भूल कर कल्पना-लोक में भ्रमण करने लगता है ।

इस प्रकार समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों का मनोरंजन करने का यह बडा सशक्त और सुगम साधन है । पर्दे पर देश-विदेश के मनोहारी दृश्य, हैरतअंगेज कार्य, रोमांस का वातावरण और सुन्दर तथा विशाल अट्टालिकायें आदि देखकर सभी व्यक्ति पुलकित और आनन्दित हो उठते हैं ।

सिनेमा के लाभ:

सिनेमा केवल मनोरंजन का ही साधन नहीं है, इसके अनेक लाभ भी है । इसने रगमच का विकास किया है । नाटको में बहुत-से दृश्यों को आसानी से नहीं दिखाया जा सकता था, उन्हें सिनेमा बड़ी सरलता से दिखाने में समर्थ है ।

सिनेमा के माध्यम से अनेक कलाओं का विकास हुआ है । बड़े-बड़े सेटों के लगने में मूर्तिकला और और वास्तुकला के विकास में भी सिनेमा ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है । संगीत, नृत्य, काव्य-कला, कथोपकथन आदि कलाओं की व्यापक उन्नति सिनेका की हो देन है ।

Similar questions