Hindi, asked by adliveevents9, 9 months ago

write prevention and suggestions to be taken for preventing covid 19 write a letter to your friend in hindi

Answers

Answered by adityadhall007
4

What is Coronavirus: कोरोनावायरस का प्रकोप चीन के वुहान में दिसंबर 2019 के मध्य में शुरू हुआ था और यह 41 लोगों की जान ले चुका है. इसकी वजह से ज्यादातर मौतें चीन में हुई हैं लेकिन दुनिया भर में इससे 3,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं. चीन इस वायरस से बचने के लिए इमरजेंसी कदम उठा रहा है जिसमें कई शहरों को बंद कर दिया गया है. वहां तमाम सार्वजनिक परिवहन को रोक दिया गया है और सार्वजनिक जगहों और पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया है. केवल चीन ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देश वायरस से बचने के लिए कदम उठा रहे हैं.

कोरोनावायरस क्या है?

कोरोनावायरस मुख्य तौर पर जानवरों के बीच फैलता है लेकिन पिछले कुछ समय में इसने लोगों को भी संक्रमित किया है. यह SARS (Severe Acute Respiratory Syndrome) और MERS (Middle East Respiratory Syndrome) के साथ देखा गया. चीन में जो इसका स्ट्रक्चर फैल रहा है, वह 70 फीसदी SARS के समान है और इसे शुरुआती तौर पर 2019-nCoV का नाम दिया गया है.

कोरोनावायरस के लक्षण क्या हैं ?

कोरोनावायरस के जो लक्षण सामने आए हैं, उनमें 90 फीसदी मामलों में बुखार, 80 फीसदी मामलों में थकान और सूखी खांसी, 20 फीसदी मामलों में सांस लेने में दिक्कत देखी गई है. चेस्ट के एक्स रे से दोनों फेफड़ों में इससे दिक्कत देखी गई है. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों को निमोनिया की भी शिकायत हुई है.

कोरोनावायरस कैसे फैलता है?

इस बात को माना जा रहा है कि इस वायरस की शुरुआत वुहान शहर के सिफूड मार्केट में हुई था. जिन लोगों में शुरुआत में यह पाया गया, वह उस होलसेल बाजार में काम करते थे. इसके फैलने का जरिया अभी पूरी तरह साफ नहीं है. लेकिन इसके एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने के प्रमाण हैं. इसके साथ ऐसा माना जा रहा है कि इससे प्रभावित एक व्यक्ति कम से कम तीन से चार स्वस्थ लोगों तक वायरस को फैला सकता है.

यह वायस किन देशों में फैला है?

यह वायरस मुख्य तौर पर चीन में फैला है. हालांकि, कुछ दूसरे देशों में भी इससे मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें थाइलैंड, वियतनाम, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान, नेपाल, फ्रांस और अमेरिका शामिल हैं. चीन से बाहर सबसे ज्यादा मामले हॉन्ग-कॉन्ग और थाइलैंड में सामने आये हैं.

PLS MAKE ME AS BRAINLIEST ANS PLS PLS PLS

Answered by rishi102684
11

Explanation:

As much as possible, keep away from other people and pets in your home.

Wear a cloth face covering (or face mask, if you have one) if they must be around other people. Cloth face coverings are for use only by people older than 2 years old who are not having trouble breathing. Do not leave a child alone while they're wearing a cloth face covering. To see how to put on and remove cloth face coverings and face masks, clean them, or make your own cloth face covering, check the CDC's guide.

Cover coughs and sneezes with a tissue, throw the tissue away, and then wash their hands right away. Wash with soap and water for at least 20 seconds, or use alcohol-based hand sanitizer.

If possible, stay in a bedroom and use a bathroom separate from other people in the home.

hope it helps you ...!!!!

Similar questions