Write seven to eight sentences about your favorite scholar in hindi
Answers
Answer:
Explanation:
शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति है जो देश के बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनाता है।
मेरे शिक्षक का नाम R. देसाई है।
मेरे शिक्षक मुझे हिंदी विषय पढ़ाते है।
मेरे शिक्षक हमें काफी बार हिंदी में मजेदार कहानियां भी पढ़ाते है और कहानी के अंत में हमें उस कहानी से मिलने वाले सीख के बारे में बताते है।
मेरे शिक्षक पढ़ाई के मामले में काफी सख्त है, लेकिन वह मुझसे और बाकी विद्यार्थियों से बहुत प्यार करते है।
मेरे शिक्षक हमेशा मेरी मदद करते है, चाहे वह कितने भी व्यस्त रहें वह मेरी मदद करने में कभी पीछे नहीं हटते।
मेरे शिक्षक के पढ़ाने का तरीका सबसे निराला है, वह हमें पढ़ाई करते वक्त आलस नहीं आने देते।
मेरे शिक्षक हम सब विद्यार्थियों को समानता से पढ़ाते हैं, वह कभी किसी विद्यार्थी में भेदभाव नहीं करते।
मेरे शिक्षक के इस अच्छे स्वभाव और अच्छे व्यक्तित्व के कारण उन्हें सभी विद्यार्थी पसंद करते हैं।
देसाई जी के वजह से हमारी हिंदी इतनी अच्छी हो पाई है, वह हमे हमेशा उसी चीज के लिए प्रोत्साहित करते है जिसमें हमारी रुचि होती है।