Hindi, asked by dasm212003gmailcom, 1 year ago

write short Hindi story in our own imagination.

pls answer my question

Answers

Answered by vikascricket18
3
मेहनत करो लक्ष्य को पाने की ।


आप सभी का भविष्य में कुछ न कुछ बनने का सपना अवश्य होगा। मेरा भी सपना है क्रिकेटर बनने का आप सभी मेहनत करते हो अपने सपने को पाने के लिए, मैं भी करता हूं पर बहुत से लोग कहते हैं कि क्रिकेट में रिश्वत देने से ही तुम एक सफल क्रिकेटर बन पाओगे । लेकिन मेरा मानना है कि अगर दिल में जज्बा हो और मन में विश्वास हो तो विश्व का कोई भी कार्य बड़ा नहीं लगेगा। अगर मन में विश्वास है कुछ करने का तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें हमारे लक्ष्य को हासिल करने से रोक नहीं सकती । हमारे अंदर सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य को हासिल करने का जुनून होना चाहिए हमें सिर्फ अपने लक्ष्य पर मेहनत करनी चाहिए। हमें सफलता की कहानी नहीं पड़नी चाहिए हमें सफलता से ज्यादा असफलता की कहानी पढ़नी चाहिए क्योंकि सफलता की कहानियों से में सफल होने की प्रेरणा मिलती है।

"मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती"

आशा करते हैं आपको पसंद आई होगी ।

Shakespeare0856: It's osm bro!!!
Shakespeare0856: Truly inspiring!!!
vikascricket18: thanks mam
vikascricket18: This is my own written story want to study i give you a notebook after March
Shakespeare0856: Ohkk.... I would be really pleased to read it Bhai...^_^
Similar questions