History, asked by devil391, 9 months ago

write short note on tea/coffee plantation in hindi

Answers

Answered by legend1321
0

Answer:

अगर सुबह चाय ना मिले तो ऐसा लगता है दिन अधूरा चला गया, गर्मा-गर्म चाय ना सिर्फ आपका दिन अच्छा बनाती है, बल्कि आपमें स्फूर्ति भी प्रदान करती है। खास-कर हम भारत वासियों के लिए चाय ही जिन्दगी है। तो आज हम आपको अपने लेख से भारत के चाय के बगानों की सैर करायेंगे, बता दें, भारत का सबसे महत्व्पूर्ण उत्पादक, जिसे अपने प्रभावशाली चाय के बगानों पर बेहद गर्व है। चाय के बगानों की खास बात यह है कि, यहां पहुँचने के बाद आप यहां, ताज़ी हवा और प्रदूषण रहित वातावरण पहली चीज़ें हैं, जिन्हें आप सबसे पहले महसूस करेंगे साथ ही यहां निर्मल हरियाली का मज़ा उठा सकते हैं। चाय के बगानों के सैर करते समय आप इन चाय बागानों से कुछ असली चाय की पत्तियां भी ला सकते हैं, साथ ही अपनी भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी से एक काफी आवश्यक ब्रेक लेकर जिन्दगी को जिंदादिल तरीके से जी सकते हैं-

पालमपुर उत्तर पश्चिमी भारत की चाय राजधानी के रूप में जाना जाता है। कई एकड़ भूमि में फैले हुए ये चाय के बागान इस क्षेत्र के अनेक स्थानीय लोगों की जीविका का साधन हैं। पालमपुर की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिये चाय के बागान प्रमुख आकर्षण है।

l

Explanation:

Similar questions