Write story based on word library, dream, puzzle, mirror in hindi
Answers
Answer:
बसंत को पहेलियां बूझने का बहुत शौक था। उस रात भी उसने दादी की पूछी पहेली का सही जवाब दिया था । फिर रात को सो गया । सोते समय उसे एक सपना आया । स्वप्न में उसने देखा कि वह एक काँच के महल यानि शीशमहल में है जहाँ पर एक राजा है और उसने यह शर्त रखी है कि यदि वह एक पहेली का सही उत्तर नहीं देगा तो राजा उसे कैद कर देगा अन्यथा आजाद कर देगा तथा बहुत-सी सोने की अशर्फियां भी देगा ।
राजा की शर्त सुनकर बसंत उत्साह से भर गया । उसे लगा वह राजा की पहेली का जवाब चुटकियों में दे देगा | जब राजा ने उससे पहेली पूछी तो उसके आशाओं पर पानी फिर गया क्योंकि पहेली इतनी सरल नहीं थी । खैर उसने राजा से समय मांगा । राजा ने उसे 3 घंटे का समय प्रदान किया और कहा यदि तुमने पहेली का सही उत्तर नहीं दिया तो हम तुम्हें यही कैद रखेंगे। राजा ने उसे एक कैदखाना दिखाया। राजा चला गया। बसंत पहेली का उत्तर ढूंढने में लग गया ।
2 घंटे बीत गए पर उसे कोई उत्तर नहीं सूझा |वह उस महल में घूम रहा था कि एकाएक उसे सामने एक ग्रंथालय नजर आया । बसंत उस ग्रंथालय से एक किताब निकालकर पढ़ने लगा । सहसा उस पुस्तक के अंतिम पन्ने पर उत्तर मिल गया । बसंत ने राजा को उत्तर बता दिया | राजा पहेली का हल पाकर बहुत खुश हुआ | वह बसंत को अशर्फियां देने ही वाला था कि दादी ने उसे जगा दिया अब उसने आसपास देखा तो वह बिस्तर पर था और माँ भी उसे आवाज़ लगा रही थी कि जल्दी स्कूल के लिए तैयार हो जाओ वरना बस छूट जाएँगी | बसंत मुस्कुराकर उठा और तैयार होने लगा | बसंत उस पहेली के बारे में सोचने लगा जो उसने राजा को हल करके बताई थी |