write ten sentences about shree ram in hindi
Answers
Answer:
1) मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम श्री हरि विष्णु के दस अवतारो में से सातवें अवतार थे।
²) बारह कलाओं के स्वामी श्रीराम का जन्म लोक कल्याण और इंसानो के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करने के लिए हुआ था।
3) श्रीराम को हिन्दू धर्म के महानतम देवताओं की श्रेणी में गिना जाता है।
4) वे करुणा, त्याग और समर्पण की मूर्ति माने जाते है।
5) उन्होंने विनम्रता, मर्यादा, धैर्य और पराक्रम का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण संसार के सामने प्रस्तुत किया है।
Explanation:
smile and follow me
Answer:
1)श्री राम राजा दशरथ और माता कौशल्या के पुत्र थे । वे अपने तीनों भाइयों में सबसे बड़े थे। उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम भी कहा जाता है ।क्योंकि वे अपनी मर्यादा का उल्लंघन कभी नही करते थे।
2) 14 वर्ष वनवास काटने के बाद श्री राम अयोध्या के महान राजा बने ।वे बहुत ही न्यायप्रिय थे इसलिए अयोध्या वासी उन्हें बहुत ही प्रेम एवं उनका सम्मान करते थे।
3) वे बहुत ही सरल और निर्मल स्वभाव के थे ।वे किसी में भी भेद भाव नही करते थे चाहे वो बड़ा हो या छोटा , नीची जाति का हो या उच्च जाति का ।
4)वे अपने जुबान के पक्के थे अर्थात एक बार जब वे वचन देदेते तो अपनी जान की परवाह किये बिना उस वचन को पूरा करते थे ।
5) इसलिये कहा गया है कि रघुकुल रीत सदा चली आयी प्राण जाई पर वचन न जाई।
6) उनके लिए एक राजा होना पहला कर्तव्य था उसके पश्चात परिवार उनके लिए आता था।
7) इसका उदाहरण यह है कि वे अपनी पत्नी सीता जो कि गर्भवती थी उस समय वे अपने राजा होने के कर्तव्यों को ज्यादा मोल देकर माता सीता का त्याग कर दिया ।
8) परन्तु जब माता सीता धरती में समा गई और उनके पुत्र लव और कुश अकेले होगये तब श्री राम ने उन्हें अपनाया और अपने पिता होने का कर्तव्य निभाया ।
hope this helps you