write the biography of Hindi writer Kabir in hindi
Answers
Answer:
कबीर या भगत कबीर 15वीं सदी के भारतीय रहस्यवादी कवि और संत थे। वे हिन्दी साहित्य के भक्तिकालीन युग में ज्ञानाश्रयी-निर्गुण शाखा की काव्यधारा के प्रवर्तक थे। इनकी रचनाओं ने हिन्दी प्रदेश के भक्ति आंदोलन को गहरे स्तर तक प्रभावित किया। उनका लेखन सिक्खों ☬ के आदि ग्रंथ में भी देखने को मिलता है।
Explanation:
Hope it works.
कबीरदार को हम भगवान के भक्त के नाम से जानते है, क्योंकि वे भगवान के दोहे लिखते थे।
कबीरदास का परिचय:
कबीर दास का जन्म 1398 ई० में हुआ था। कबीर दास के जन्म के संबंध में कई प्रकार की बातें लोगों द्वारा कही जाती हैं कुछ लोग यह कहते है कि वह जगत गुरु रामानंद स्वामी जी के आशीर्वाद से काशी की एक विधवा ब्राह्मणी के गर्भ से पैदा हुए थेl
कुुछ कबीरपंथीयों का यह मानना है कि कबीर दास का जन्म काशी में लहरतारा तालाब में उत्पन्न कमल के मनोहर पुष्प के ऊपर बालक के रूप में हुआ था।
ब्राह्मणी का यह कहानी है की। ब्राह्मणी उस नवजात शिशु को लहरतारा ताल के पास फेंक आई। उसे वहां से एक नीरू नाम का जुलाहा अपने घर लेकर आया और उसी ने उनका पालन पोषण किया।
बाद में इस बालक को कबीर कहा जाने लगा। कुछ लोगों का कहना है कि वे जन्म से मुसलमान थे और युवावस्था में स्वामी रामानंद के प्रभाव से उन्हें हिंदू धर्म की बातें मालूम हुई एक दिन, रात के समय पंचगंगा घाट की सीढ़ियों पर गिर पड़े।
कबीरदास जी ने कई दोहे लिखे है, जो की बहुत प्रसिद्ध है और लोग इन्हें पसंद भी करते है।