write the characterskech of babuli
Answers
Answer:
Babuli is a typical city Babu. In his student’s life, his family and village often remained the centre of attraction for him. He was always far from the moribund city. But now he has forgotten all about his village. He has maintained no contact with the members of the family. He is a man of patience and often keeps himself cool. Ultimately he becomes a victim of circumstance and participates in the family partition. His elder brother is a mark of respect and gratitude for him. He hands over his share of land to his elder brother as a tribute.
बबुली एक ठेठ शहरी बाबू बन गया था। उसके छात्र जीवन में उसका परिवार तथा गाँव अक्सर उसे आकर्षण का केंद्र बने रहने का स्मरण दिलाते थे। वह हमेशा मरणासन्न शहर से दूर भागता था। किंतु अब वह अपने गाँव को भूल चुका था। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी संबंध नहीं बना पा रहा था। वह धैर्यवान व्यक्ति था तथा हमेशा ठंडे दिमाग से काम लेता था। अंततोगत्वा वह परिस्थितियों की मार का शिकार हो गया तथा उसे पारिवारिक बँटवारे में भाग लेना पड़ा। उसके बड़े भाई उसके लिए आदर एवं कृतज्ञता के प्रतीक थे। उसने योगदान के रूप में। अपने हिस्से की जमीन अपने बड़े भाई को दे दी।